लखनऊ, मार्च 10 -- -बेसिक शिक्षा मंत्री स्पोर्ट कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता का करेंगे उदघाटन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को होगा। स्पोर्ट कॉलेज में आयोजित हो रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में लखनऊ समेत प्रदेश भर के तीन हजार बच्चे प्रतिभाग करेंगे। ब्लाक, जिला और मंडलस्तर पर खेलों में अव्वल आए प्रतिभागी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे। सभी प्रतिभागी सोमवार को लखनऊ आ गए हैं। प्रतिभागियों के रुकने से लेकर भोजन आदि के इंतजाम किये गए हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का उदघाटन करेंगे। दो दिनों में चलने वाली खेलककूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, फुटबाल, बॉस्केटबॉल, कबड्डी में बच्चे प्रतिभाग करेंगे।...