पूर्णिया, अक्टूबर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।गुरुवार को प्रमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उत्साह और ऊर्जा से भरपूर प्रदर्शन किया। जहाँ एक ओर खेल मैदान में खिलाड़ी अपने दमखम का प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी रवि शंकर झा के मार्गदर्शन में उद्घोषक सुचित्रा कुमारी द्वारा मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदान करें देश का भविष्य गढ़ें की अपील की गयी। इस दौरान उपस्थित सभी खिलाड़ियों, अध्यापकों, और दर्शकों से अनुरोध किया गया कि अपना मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। प्रतियोगिता में कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, खो खो, बैडमिंटन, फुटबॉल, एथलेटिक्स, कराटे , ताइक्वांडो, योग तथा भारोत्तोलन जैसे खेलों का आयोजन किया गया। सभी खेल...