गुड़गांव, नवम्बर 17 -- गुरुग्राम। खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। स्कूलों में रोल मॉडल बुलाकर छात्रों को जागरूक करने की पहल की गई है। इसके तहत विभिन्न खेलों में नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को कार्यक्रम में बुलाया जाएगा। यह रोल मॉडल छात्रों को खेल प्रतिभा को निखारने और खेल प्रतियोगिताओं में शामिल करने के लिए प्रेरित करेंगे। जिला सहायक अधिकारी (खेल)जगदीश अहलावत ने बताया कि खेलों में छात्रों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर प्रयास जारी है। स्कूलों में पीटीआई छात्रों को केवल खेलों के लिए तैयार ही नहीं कर रहे हैं। बल्कि उनको समय-समय पर खेलों में हिस्सा लेने को लेकर प्रेरित भी कर रहे हैं। हाल ही में हुए स्टेट ओलंपिक से उम्मीद जगी है कि अब स्कूली छात्रों की खेलों में भागीदा...