गढ़वा, सितम्बर 14 -- चिनिया, प्रतिनिधि। खेलो झारखंड अंतर्गत प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन दिनों में प्रथम दिन एथलेटिक्स, दूसरा दिन खोखो वॉलीबॉल और तीसरा दिन कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। मौके पर विभिन्न स्पर्धाओं में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष के बालक व बालिकाओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 23 मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर प्रतिभागी बालक बालिकाओं ने अपना खेल प्रतिभा का जौहर दिखाया। अंतिम तीसरे दिन के मैच कबड्डी में अंडर 14 वर्ष के बालक वर्ग में प्रथम स्थान बरवाडीह हाई स्कूल और दूसरा स्थान मध्य विद्यालय छतैलिया की छात्राओं ने प्राप्त किया। 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम...