बिजनौर, नवम्बर 16 -- वालिया ग्लोबल एकेडमी में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आल ओवर हाउस में वैनिवेलेन्स प्रथम स्थान, परसीवलेस द्वितीय एवं ऑनस्ट्री हाउस तृतीय स्थान पर रहा। विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। वालिया ग्लोबल एकेडमी में वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुभारम्भ प्रधानाचार्या अनीता सिवाच ने दीप प्रज्जवलित और मशाल जलाकर किया। कुमुद कुमार और छात्र-छात्राओं के संचालन में छात्र-छात्राओं ने ताइक्वांडो का आकर्षक प्रदर्शन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सीपी सिंह प्रोफेसर डा एके मित्तल व चौधरी इशम सिंह ने खिलाड़ि‌यों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि प्रबन्धक रमाकांत वालिया, अश्विन वालिया, जान्हवी वालिया ने बच्चों को मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। प्रधानाचार्या अनीता सिवाच ने आभार व्यक्त किया।

हिंद...