गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- गाजियाबाद। वेवसिटी स्थित सेंट जेवियर हाई स्कूल का वार्षिक खेल समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी बैंड के मार्च पास्ट और गुब्बारे उड़ाकर हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया। 60 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर रेस, बाधा दौड़ में बच्चों ने अपना दमखम दिखाया। मुख्य अतिथि आचार्य प्रतिष्ठा ने विद्यार्थियों को फिटनेस को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और खराब वायु गुणवत्ता के बीच योग, व्यायाम और खेल गतिविधियां अत्यंत आवश्यक हैं। स्कूल की डायरेक्टर शिलोना अग्रवाल, प्रधानाचार्या सुधा मुरुगकर, हेडमिस्ट्रेस बबीता चैधरी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...