लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। ईसानगर के ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार व बीईओ ईसानगर आख़िलानन्द राय ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराया। उच्च प्राथमिक विद्यालय महरिया और ऐरा की छात्राओं ने मुख्य अतिथि विधायक विनोद शंकर अवस्थी की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पुरस्कार जीते। बीईओ अखिलानन्द राय की अध्यक्षता में आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में न्याय पंचायत स्तर के चैम्पियन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें 100 मीटर की फर्राटा दौड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। फर्राटा दौड़ में बालकों की इस स्पर्धा में जोरदार प्रदर्शन करते हुए त्रिकोलिया के मोहम्मद जैद ने रेस अपने नाम की। इस प्रतियोगिता में भैंसह...