किशनगंज, मई 27 -- किशनगंज, एक संवाददाता। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी पहल 'मशाल (मल्टीपल एक्टिविटीज फॉर स्टूडेंट्स एंड लर्निंग अप्रोच) कार्यक्रम के तहत सीआरसी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेलवा में सोमवार को खेल महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को गति देना तथा खेल के माध्यम से नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में सीआरसी के चार स्कूलों - काशीपुर, बेलवा, सालकी और चिलमारी के छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कबड्डी और साइकिल दौड़ प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भी सहभागिता दिखाई। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के उत्साह और अनुशासन ने यह सिद्ध किया कि म...