हापुड़, दिसम्बर 10 -- बुलंदशहर रोड स्थित मिनीलैंड द ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष स्कूल के प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और प्रधानाचार्य पूनम भटनागर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रतियोगिता में प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार की दौड़ जैसे कप रेस, रिंग रेस, बॉल बैलेंस रेस का आयोजन हुआ। कप और बॉल रेस में यशवर्धन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम भटनागर ने कहा कि हमारे बच्चे खेल में बाहर जाकर प्रतियोगिता जीतकर स्कूल का नाम रोशन करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...