हरिद्वार, नवम्बर 27 -- सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वें वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान 200 मीटर दौड़ जूनियर छात्र ग्रुप में गंगा सदन, सीनियर छात्र ग्रुप में रावी सदन और छात्राओं के ग्रुप में गंगा सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ सीनियर छात्र समूह में गंगा सदन प्रथम स्थान पर रहा। वहीं रिले रेस में छात्र-छात्राओं दोनों में गंगा सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के वार्षिक खेल दिवस पर सत्र 2024-25 के कक्षा 10 और 12 के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही दौड़, फुटबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, थ्रो बॉल आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। खेल दिवस का शुभारंभ छात्रों की बैंड प्रस्तुति से हुआ। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और कॉन्वेंट स्कूलों से फॉदर और सिस्टर उपस्थित हुए। विद्य...