बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- लोक किसान इन्टर कॉलेज ईलना परवाना में माध्यमिक विद्यालय मंडल स्तरीय गतका प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें मेरठ मंडल से बुलन्दशहर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, मेरठ से लगभग 50 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें खुर्जा के बाबा फतेह सिंह नेशनल गतका ग्रुप से इस गतका प्रतियोगिता में चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीत कर अपनी एकेडमी व अपने जिले का मान बढ़ाया। तनीष कुमार, अमरीश आदित्य, ध्रुव गौतम और मयंक गौतम ने गोल्ड मेडल जीते। बाबा फतेह सिंह नेशनल गतका ग्रुप की संयोजक जसलीन कौर वालिया व गतका ग्रुप के कोच अवनीश गौतम ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन 26 से 28 सितम्बर को होने वाले माध्यमिक विद्यालय राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता अयोध्या के लिए हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...