भागलपुर, नवम्बर 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार की खेल प्रतिभा लगतार इतिहास रच रही है। हाल के वर्षों में खेल को जिस तरह बढ़ावा दिया गया है, उससे यहां के खिलाड़ी राज्य ही नहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम फहराया है। यहां के खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं। खेला संसाधनों में बढ़ोतरी का ही परिणाम है कि राज्य के विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय स्तर की जटिल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। तीरंदाजी भी इसी तरह की प्रतियोगिताओं में शामिल है। यह बातें सैंडिस कंपाउंड में शनिवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कही। वे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता के उद्घाटन पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान...