लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- लखीमपुर। विद्यालय स्तर से लेकर मंडल और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए राहत की खबर है। अब खिलाड़ियों को अपनी पात्रता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जनपद या मंडल कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस बार पात्रता सूची विद्यालय स्तर पर ही तैयार की जाएगी। खेल शिक्षक और विद्यालय के प्रधानाचार्य मिलकर पात्र खिलाड़ियों की सूची बनाएंगे और दस्तावेजों की जांच व हस्ताक्षर की जिम्मेदारी भी स्कूल प्रशासन की होगी। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि हर वर्ष पात्रता सूची में देरी और दस्तावेजों की प्रक्रिया के कारण कई छात्र-छात्राएं खेल प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाते थे। कई बार विद्यार्थियों को सूची पर हस्ताक्षर और दस्तावेजों की पुष्टि कराने के लिए डीआईओएस कार्यालय क...