प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 6 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे में स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई। दौड़, कूद, भाला फेंक, तवा क्षेपण आदि खेल में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले आदर्श पांडेय, काजल सरोज, खुशी सोनी को प्रथम स्थान, खुशी यादव, शीलम, अजीत, नापित, सोनम बानो, अंजलि सरोज को द्वितीय स्थान व साधन पटेल, काजल गौतम, निशा सरोज, रवींद्र को तृतीय स्थान मिला। शानदार प्रदर्शन के लिए प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मिश्रा ने मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. फणीन्द्र नारायण मिश्र ने किया। इस मौके पर में प्रोफेसर ऋचा सुकुमार पांडेय, डॉ. सीमा त्रिपाठी, डॉ. निशांत पांडेय, डॉ. अभिषेक पांडेय, डॉ. शैलेन्द्र सरोज आदि मौजूद रहे।...