बागपत, सितम्बर 28 -- प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों के चयन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी मेरठ मंडल के निर्देश पर जिला व मंडलीय स्तर पर चयन ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे। जिला खेल अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जूनियर बास्केटबॉल महिला प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रायल 29 सितम्बर को शाम 3 बजे जिला खेल कार्यालय, बागपत में होगा। मंडलीय ट्रायल 30 सितम्बर को सुबह 11 बजे कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम, मेरठ में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 5 से 8 अक्टूबर तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मेरठ में होगी। साथ ही पं. दीनदयाल उपाध्याय सीनियर पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता के विभिन्न भार वर्गों के लिए जिला स्तरीय ट्रायल 9 अक्टूबर को, मंडलीय ट्रायल 10 अक्टूबर को व प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 13 से 16 अक्टूब...