हाथरस, जुलाई 9 -- जिला स्टेडियम में आयोजित होंगी विभिन्न खेल प्रतियोगिता जिला स्तरीय जूनयिर आयु वर्ग में बालक व बालिकाओं की खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उपक्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने बताया कि जिला स्तरीय जूनियर आयु वर्ग में (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का 13,14,15 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियममें किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाडियों का प्रवेश निःशुल्क हैं, प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु खिलाड़ियो को अपना आधार कार्ड तथा जन्म प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है, तथा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिल...