नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली सरकार ने स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और खेल संस्थानों को दमघोंटू हवा के कारण नवंबर और दिसंबर में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों के अनुसार हैं। शिक्षा विभाग ने बुधवार को जारी परिपत्र में जोर दिया कि दिल्ली सरकार के तहत आने वाले सभी संस्थान, जिसमें सरकारी और निजी स्कूल शामिल हैं उन्हें नियमों का सख्त पालन करना होगा। इसमें निगम व एनडीएमसी के स्कूल भी शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने बताया है कि नेशनल फेडरेशन और यूनियन स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्पोर्ट्स एसोसिएशन को भी ऑर्डर मानने के लिए कहा गया है। यह भी कहा गया है कि यह निर्देश अगले आदेश तक लागू रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...