गोड्डा, सितम्बर 20 -- गोड्डा। पर्यटन, कला - संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता के तहत शनिवार को द्वितीय जिला स्तरीय चयन शिविर का आयोजन स्थानीय गांधी मैदान में किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो ने बताया कि आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र एवं जेएसएसपीएस के लिए 10 से 14 तथा 16 से 22 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लिए आयोजित उक्त शिविर के प्रथम चरण में गुरुवार को राजेंद्र स्टेडियम महागामा में आयोजित शिविर में जहां 150 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए वहीं शनिवार को मुख्यालय स्थित गांधी मैदान के शिविर में 350 से अधिक प्रतिभागी यानी कुल 500 से अधिक खिलाड़ी एथलेटिक्स, वालीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, हॉकी, कबड्डी, बैडमिंटन...