बक्सर, मई 26 -- युवा के लिए ----- चौगाईं, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पीएमश्री राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सीआरसी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता एक सप्ताह से चल रहा था। जिसका समापन सोमवार को डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुशवाहा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद व प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ओझा के मार्गदर्शन में हुआ। प्रतियोगिता में बच्चों ने लंबी कूद, दौड़, साइकिलिंग, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। आयोजन में सभी प्रतिभागी छात्र-छात्रा प्रशस्ति पत्र पाकर काफी उत्साहित दिखीं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डुमरांव विधायक ने बच्चों का मनोबल व हौसला बढ़ाया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों को खेल का महत्व समझाते हुए पढ़ाई के साथ खेल में भी भविष्य तराशने की प्रेरणा द...