सीतामढ़ी, अप्रैल 26 -- सीतामढ़ी। जिले में 1050 से अधिक सरकारी विद्यालयों में मशाल 2024 कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को तीन दिवसीय खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता शुरु हुई। खेल संस्कृति का विकास करने के लिए मशाल 2024 प्रतियोगिता में निबंधित 1050 मध्य, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पहले दिन प्रारंभ हुई प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखा गया। तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता के प्रथम दिन अंडर 14 एवं 16 में कबड्डी, साइकलिंग, एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। इसमें करीब 29,600 बच्चों ने भाग लिया। प्रथम दिन प्राय: स्कूलों में स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। साथ ही सफल बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। हालांकि तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन 27 अप्रैल को विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यावार प्रथम, द्...