नवादा, अप्रैल 26 -- पकरीबरावां। निज संवाददाता महंत रामधनपुरी इंटर विद्यालय बुधौली में शुक्रवार को बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता शुरू हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्णायक मंडल सह 2 शिक्षक डॉ. रंजन आर्य ने की। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 27 अप्रैल तक चलेगी और इसमें विभिन्न खेलों के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक डॉ. विजय दास के निर्देशन में प्रतियोगिताएं संपन्न हो रही हैं, जिनमें एथलेटिक्स, क्रिकेट थ्रो बॉल, वॉलीबॉल तथा दौड़ प्रतियोगिताएं प्रमुख रहीं। एथलेटिक्स के 60 मीटर दौड़ में सोनम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि तनु द्वितीय और संजना तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, छात्र वर्ग की 100 मीटर दौड़ में राजा कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त क...