बलिया, दिसम्बर 21 -- बलिया, संवाददाता। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित 'फेफना खेल महोत्सव' के ग्रैंड फाइनल का समापन शनिवार को नरही खेल मैदान पर हुआ। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने बालिका कबड्डी टीम से परिचय प्राप्त किया, जबकि मोहम्मदाबाद के भाजपा नेता पीयूष राय ने बालकों की पांच किलोमीटर एवं बालिकाओं की तीन किलामीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खेल मंत्री ने केंद्र व राज्य सरकार की खेल के क्षेत्र में उपलब्धियां गिनाते हुए भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कहा कि सरकार अंतरराष्ट्रीय फलक पर देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सीधे राजपत्रित अध...