सहारनपुर, जुलाई 7 -- सहारनपुर। रविवार को हकीकतनगर स्थित दयाल कॉलोनी में आयोजित प्रेस वार्ता में सुशील चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के तहत प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत डीपीएस टेक मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा उन्हें सदस्य नामित किया है, जिसका उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों का पारदर्शी चयन कर उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है। चौधरी ने बताया कि बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के तहत ब्लॉक स्तर से जिला स्तर तक टीम बनाकर मैच आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने शीघ्र ही एक कमेटी के गठन की भी घोषणा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...