सिद्धार्थ, नवम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए लगातार चार वर्षो से होता चला आ रहा है। खेल प्रतिभाएं जिनका कोई उचित प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था उनको सांसद खेल महोत्सव में प्रतिभा कर उनका हौसला बढ़ाने का काम जा रहा है। ये बातें सांसद जगदंबिका पाल ने कही। वह मंगलवार को कलक्ट्रेट के सभागार में सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। सांसद जगदंबिका पाल ने 25 से 28 नवंबर तक विकास खंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के आयोजन की घोषणा भी की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह ने सांसद खेल महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीआईओएस, बीएसए, पीओ पीआरडी क्रीड़ा अधिकारी समेत समिति के विधानसभा प्रभारीयों के साथ चर्चा कर विकास खंड स्तरीय तथा जनपद स्तरीय खेल तिथियां क...