महोबा, दिसम्बर 2 -- खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए जिला प्रशासन ने खेल मैदानों के कायाकल्प कराने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक में खेल मैदानों की समीक्षा करते हुए पुराने खेल मैदानों का कायाकल्प कराने के निर्देश दिए। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को निखारनें के लिए जिले में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाना है। हर विकास खंड में दो- दो मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। जहां क्रिकेट, बैडमिंटन, बालीवाल, फुटबाल, कुश्ती और रनिंग ट्रैक की सुविधा होगी। इन मिनी स्टेडियम में विभिन्न प्रकार के ट्रैक एवं फील्ड गेम हो सकेंगे। दर्शक दीर्घा के साथ प्रशासनिक भवन, भंडार गृह, शौचालय आदि की व्यवस्था होगी। एक सप्ताह के अंदर मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरु कराया ...