सीवान, अगस्त 4 -- जीरादेई। भारत गौरव देशरत्न राजेंद्र मेमोरियल फाउंडेशन के महासचिव ई प्रमोद कुमार मल्ल द्वारा जिले के प्रसिद्ध खेल प्रशिक्षक अभिमन्यु सिंह को सतीश चंद्र मुखर्जी सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान फाउंडेशन के जीरादेई प्रखंड अंतर्गत तीतरा बाजार स्थित कार्यालय में प्रदान किया गया। अभिमन्यु सिंह को यह सम्मान खेल के क्षेत्र में उनके वर्षों से किए जा रहे योगदान, युवा प्रतिभाओं को तराशने, अनुशासन व समर्पण के माध्यम से उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में निभाई अहम भूमिका के लिए प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...