पटना, नवम्बर 25 -- खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने मंगलवार को विकास भवन के अपने कक्ष में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और अवसर प्रदान किये जाएंगे। आने वाले समय में खेल प्रतिभाओं के लिए देश का अग्रणी राज्य बनेगा बिहार। श्रेयसी सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद वह पत्रकारों से बात कर रही थीं। पदभाग ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों से विभाग के कार्यों की जानकारी ली। मंत्री ने बताया कि वे स्वयं खेल पृष्ठभूमि से आती हैं और बिहार में खेलों के सर्वांगीण विकास के लिए विभाग की सभी संचालित योजनाओं की समीक्षा शीघ्र ही करेंगी। अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी, मनरेगा के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण कार्यों ने ...