फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 13 -- फर्रुखाबाद, संवादाता। मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय की नर्सिंग फैकल्टी एसबीएस दद्दू जी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में चल रहे खेल सप्ताह का पुरुस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। पुरुस्कार पाकर विजेताओं के चेहरे खिल उठे। सभी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली नेहरू हाउस की टीम ओवर आल विजेता घोषित की गई। जबकि क्रिकेट में जीत का परचम लहराने वाली रानी लक्ष्मीबाई हाउस की टीम ट्रॉफी पाकर उत्साह से भर गई। विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ अंचल सिंह ,वाइस चेयरपर्सन डॉ दर्शिता सिंह व डीन प्रो. शेरीन पी एलेक्स ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर समारोह का उद्घाटन किया। रूबिक्स क्यूब में गांधी हाउस की सिमरन, नेहरू हाउस के सौरभ राजपूत, शतरंज में गांधी हाउस की गीतिका राजपूत, रानी लक्ष्मी बाई हाउस के...