शामली, दिसम्बर 15 -- गठवाला खाप की 36 बिरादरियों की गांव लिसाढ़ के किसान इंटर कॉलेज में आयोजित पंचायत में खाप की एकता को बनाए रखने के साथ ही नौ अहम प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें गांव लिसाढ़ में गठवाला भवन बनाने की भी घोषणा की गयी। इसमें गरीब परिवार की आर्थिक मदद जिसमें कन्या विवाह, बीमारी एवं खिलाड़ियों के लिए समाज से आर्थिक सहयोग प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सभी से आपसी मतदभेद दूर कर खाप की एकता को बनाए बनाए रखने का आह्वान किया गया। लिसाढ़ के किसान इंटर कॉलेज में गठवाला खाप चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक के आह्वान पर पंचायत आयोजित की गयी। बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि कुछ लोग खाप की एकता को तोड़ने का कार्य न करें। समाज हित में हम जान देने को भी तैयार है, लेकिन अगर कोई एक लाठी से हांकना चाहते तो अपनी गलतफहमी दूर कर ले हम ऐसा...