बोकारो, फरवरी 23 -- बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में खेले जा रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए पहले मैच में गोड्डा की टीम ने सरायकेला खरसावां की टीम को सात विकेट से पराजित किया। ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड सेक्टर 3 में सरायकेला खरसावां की टीम 36.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रनों का स्कोर बनाया। इशू आर्यन ने 38, मोहक राज ने नाबाद 37 व सुयश मिश्रा ने 29 रन बनाए। गोड्डा से वैभव यादव ने 21 रन देकर 5 विकेट लिए । जबकि अब्दुल हक व सौरव कुमार को दो-दो सफलता मिली। गोड्डा की टीम ने जीत के लिए जरूरी 148 रन 24.4 ओवर में तीन विकेट खोकर बना लिए। विजेता टीम से कुमार ऋषिकांत ने नाबाद 50 व वैभव यादव ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में सरायकेला खरसावां की ओर से सुयश मिश्रा को दो सफलता मिली। मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए गोड्डा के वै...