लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। 21वीं बीबीडी सी डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को नौ मुकाबले खेले गए। आज खेले गए मुकाबलों में सोनी क्रिकेट अकादमी, ट्रंप स्टारलेर्ट्स, पार्थ अकादमी, ब्लेज विलो क्लब, अन्नपूर्णा क्लब, आर्यवर्त अकादमी, स्टैंडर्ड क्लब, स्पोर्ट्स कॉलेज और भारत क्लब ने जीत दर्ज की। पहले मैच में ट्रंप स्टारलेट्स ने लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल को 138 रन से हराया। ट्रंप स्टारलेट्स के 192 रन के जवाब में लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल टीम 17.4 ओवर में 54 रनपर सिमट गई। विजेता टीम से दुर्गेश सिंह ने पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। पार्थ क्रिकेट अकादमी ने आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन को छह विकेट से पराजित किया। आशा फाउंडेशन के 89 रन के लक्ष्य को पार्थ अकादमी ने 28.4 ओवर में चार विकेट खोकर प्राप्त किया। विजेता टीम से वरुण सेनी ने 36 रन बनाए। ब्लेज ...