लखनऊ, अक्टूबर 7 -- लखनऊ, संवाददाता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हुई राज्य स्तरीय कराटे विद्यालयीय प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन कर लखनऊ के अंश ने स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में लखनऊ के खिलाड़ियों ने पहले एक स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में तीन आयु वर्ग (अंडर-14, 17 और 19) में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 17 जिलों के तकरीबन 400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सचिव श्रम विभाग कुणाल सिल्कू ने किया। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, सह जिला विद्यालय निरीक्षक मनीषा द्विवेदी ( आंग्ल) ,सह जिला विद्यालय निरीक्षक अमिता सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता में आज खेले गए मुकाबले में अंडर-17 के बालक वर्ग ...