नोएडा, अक्टूबर 7 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में स्थापित करने के साथ और यहां मौजूद खेल सुविधाओं को अधिक उपयोगी बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण विशेषज्ञों की मदद लेगा। कंपनी के चयन के लिए रुचि की अभिव्यक्ति जारी कर आवेदन मांगे गए हैं। सुझाव व सलाह लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक विशेषज्ञ कंपनी का काम संचालक के चुनाव के लिए नियम व शर्त तय कराना होगा। साथ ही खेल परिसर में मौजूद सुविधाओं को बेहतर करने के लिए भी सुझाव देना होगा। प्राधिकरण ने इसके लिए खेल के क्षेत्र में अनुभव रखने वाली निजी कंपनी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक कंपनियां 17 अक्तूबर तक आवेदन कर सकती हैं। प्रस्तुतिकरण के जरिए सलाहकार का चयन किया जाएगा। अधिकारियों क...