कोटद्वार, जून 29 -- गढ़वाल के तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम को कोटद्वार पहुंचे उत्तराखंड के राज्य खेल परिषद के राज्य मंत्री हेमराज सिंह बिष्ट का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर हिंदू पंचायती धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ी विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उनके अंदर की छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रही है, परिणामस्वरूप प्रदेश के खिलाड़ी खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और खेलों के माध्यम से युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ना भी उनमें से एक है। युवा खिलाड़ियों को खेल म...