काशीपुर, अप्रैल 10 -- काशीपुर। खेल विभाग के अधिकारियों ने उत्तराखंड खेल परिषद के उपाध्यक्ष के समक्ष स्टेडियम के संचालन में आ रही समस्याओं को रखा। इस पर उन्होंने शीघ्र निरीक्षण कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। गुरुवार को उत्तराखंड खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट डॉक्टर लाइन स्थित भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह मानस के आवास पर पहुंचे। मानस ने शहर के पुराने स्टेडियम को विकसित करने, संसाधन बढ़ाने, खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग की। उन्होंने जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की और स्टेडियम प्रभारी मोहित सिंह से स्टेडियम में चलने वाले खेलों के बारे में जानकारी ली। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि स्टेडियम बहुत पुराना बना हुआ है। इसका सुधारीकरण और नवीनीकरण होना है। इसे सीएसआर में रखा गया है। इस पर परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि एक सप...