लखनऊ, सितम्बर 26 -- लखनऊ, संवाददाता। महानगर विस्तार स्थित हार्नर कॉलेज का वार्षिक खेलकूद दिवस समारोह शुक्रवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किया गया। विभिन्न खेलों की स्पर्धाओं में नेहरू हाउस ने शानदार प्रदर्शन किया और 387अंकों के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। 367 अंकों के साथ टैगोर हाउस की टीम उपविजेता रही। टैगोर हाउस के आशीष रोका (नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता) को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी इं. अवनीश कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि मिसेज अनीता रतूड़ी (सदस्य प्रबंध समिति, हार्नर कॉलेज) ने ध्वजारोहण और खेल मशाल जलाकर किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत कालेज की प्रधानाचार्या डॉ.माला मेहरा ने किया। बालक 100 मी. में नेहरू हाउस के कार्तिक और बालिका 100 मी...