सिमडेगा, सितम्बर 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। खेल निदेशक शेखर जमुआर रविवार को सिमडेगा पहुचे। खेल निदेशक ने डीएसओ से मिलकर जिले में विभिन्न खेलो के विकास के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। खेल निदेशक ने एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम और डे बोडिंग हॉकी सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बच्चों के रहने, खाने, पढ़ने के साथ उनको दी जा रही हॉकी ट्रेनिंग का जायजा लिया। मौके पर खेल निदेशक ने देखा कि होस्टल में बच्चों को रहने में परेशानी हो रही है, साथ ही साथ किचन आदि की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। उन्होंने बच्चों को रहने के लिए एक नए स्थान का चयन करने का निर्देश खेल पदाधिकारी को दिया। साथ हीं उन्होंने किचन को सुव्यवस्थित करने की दिशा में भी कई निर्देश दिए। उसके बाद वे प्रशिक्षु खिलाड़ियों और उनके कोचों से मुलाकात कर उनसे उन...