फरीदाबाद, मई 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददता। शिक्षा निदेशालय खेल नर्सरी पाने वाले स्कूलों में जल्द ही ओपन जिम स्थापित करेगा। यह योजना प्रदेश के सभी जिलों में लागू की जाएगी। इससे छात्र खेल नर्सरी में अच्छा अभ्यास करने साथ जिम में शारीरिक क्षमता बढ़ा पाएंगे। खेल निदेशालय ने अभी हाल ही में पहले चरण में सरकारी स्कूलों को खेल नर्सरी जारी की है। इसमें फरीदाबाद के नौ स्कूलो को विभिन्न खेलों की नर्सरी अलॉट की गई है। खिलाड़ियों के चयन के लिए जल्द ही ट्रायल होंगे और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण देने का सिलसिला शुरू होगा। बता दें कि प्रत्येक खेल नर्सरी के लिए 25 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें योजनों के तहत प्रोत्साहन राशि का लाभ भी दिया जाएगा। इन नर्सरी के लिए चयनित होने वाले छात्र अभ्यास के साथ अपनी क्षमता को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर सकेंगे। श...