लखनऊ, अक्टूबर 14 -- मैन ऑफ द मैच सुधीर अवस्थी बने अब टीओआई से होगी खिताबी भिड़ंत लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच सुधीर अवस्थी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दूरदर्शन एआईआर ने इकाना मीडिया टी-20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में दैनिक जागरण को एक विकेट से हरा कर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका मुकाबला बुधवार को टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) से होगा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर मंगलवार को खेले गए फाइनल में दैनिक जागरण ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 126 रन बनाये। प्रहृलाद ने 32 रनों की पारी खेली। दूरदर्शन एआईआर की ओर से सुधीर अवस्थी ने तीन विकेट चटकाये। जवाब में दूरदर्शन एआईआर ने 18.1 ओवर में नौ विकेट खोकर 127 रन बना लिये और जीत दर्ज की। सलामी जोड़ी बालकराम और चंद्र शेखर आजाद के बीच पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई। ...