लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। कप्तान दीपक पटेल (तीन गोल) के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत साई सेंटर लखनऊ (एनओसीई) ने श्री हनुमान कप पर कब्जा कर लिया। फाइनल में खेले गए मैच में साई सेंटर लखनऊ ने रोमांचक मैच में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा को 5-3 से पराजित किया। विजेता टीम के कप्तान दीपक पटेल ने अकेले तीन गोल कर टीम को विजय पथ पर पहुंचाया। मो. सैफ खान और दीपू रावत ने कप्तान का भरपूर साथ देते हुए साई सेंटर लखनऊ को जीत दिलाई। यूपी एमएससीएल के एमडी उज्ज्वल कुमार ने विजेता टीम को हनुमान कप प्रदान किया। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक (व्यवसाय एवं परिचालन) और ओलंपियन ललित उपाध्याय विशिष्ट अतिथि रहे। गोमती नगर विजयंत खंड स्थित पद्मश्री मो. शाहिद हॉकी स्टेडियम में लखनऊ और सैफई के बीच खेला गया मुकाबला रोमांचक रहा। मैच ...