आगरा, अगस्त 27 -- खेल दिवस से पूर्व आगरा रेल मंडल में रेलकर्मियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया बुधवार से क्रिकेट, बैडमिंटन, चेस, एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन रेलकर्मियों ने प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही बुधवार को ही प्रयागराज स्थित उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने आगरा रेल मंडल में कार्यरत खिलाड़ियों पूनम यादव, श्वेता माने, राहुल शर्मा, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार को सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में मंडल खेलकूद अधिकारी सनत जैन, अनादि मित्तल, दिनेश श्रीवास्तव, मंडल सचिव खेलकूद धीरज शर्मा का योगदान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...