रामपुर, फरवरी 18 -- खेल दिवस के अवसर पर आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कोयला गांव स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में रविवार को खेल दिवस का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना ने खेल मशाल प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।इस दौरान 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, लांग जंप, रिले रेस,किड्ज़ी जूनियर व सीनियर किंडरगार्टन रेस, फ्रॉग रेस, बैलून रेस, सॉसर रेस आदि प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी।जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं पैरेंट्स रेस में मोहम्मद रिज़वान और सादिया प्रथम स्थान पर रहे। खेल प्रतियो...