पूर्णिया, अगस्त 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला खेल संघ (डीएसए) की एक आवश्यक बैठक सोमवार को डीएसए मैदान स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संरक्षक नीलम अग्रवाल उपस्थित रहीं। बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 अगस्त को मनाए जाने वाले खेल दिवस पर कबड्डी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, खो-खो, फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, एथलेटिक्स, शतरंज, ताइक्वांडो, कुश्ती और साइक्लिंग सहित विभिन्न खेलों में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सभी खेल संघों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने खिलाड़ियों की सूची 22 अगस्त तक उपलब्ध कराएं। बैठक में यह भी तय हुआ कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की संक्षिप्त जीवनी प्रकाशित की जाए...