अमरोहा, अगस्त 30 -- राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न स्कूल-कालेजों में शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता हुईं। छात्र-छात्राओं ने खेलों में दमखम दिखाया। नगर के एचएसएस पब्लिक स्कूल में अंतरसदनीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। शुभारंभ प्रबंधक राजीव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य अंकुर काशिव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। टूर्नामेंट में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। गांधी, शास्त्री, टैगोर एवं विवेकानंद सदन के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। टैगोर सदन में फाइनल में शास्त्री सदन को हराकर टूर्नामेंट जीत लिया। सुनील कुमार इंटरनेशनल एकेडमी में प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रबंधक गोपाल सक्सेना ने विद्यार्थियों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। बताया कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश...