रामगढ़, अगस्त 31 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राधा गोविंद विवि के खेल मैदान में जिला स्तरीय विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित विवि के कुलपति प्रो रश्मि, कुलसचिव प्रो निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, डीएसओ रामगढ़ संजीव कुमार, डीएससी विकाश कुमार गोप टूरिज्म स्पेशलिस्ट सत्यम कुमार आदि उपस्थित रहे। इस दौरान कुलाधिपति बीएन साह ने राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई दी और कहा कि मेजर ध्यानचंद का खेल के प्रति समर्पण, उत्साह और देश प्रेम की भावना हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का नहीं बल्कि मानसिक संतुलन और अनुशासन का आधार है। पूरे खेल प्रतियोगिता का नेतृत्व...