धनबाद, अगस्त 30 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को बीआईटी सिंदरी के स्पोर्ट्स क्लब की ओर से टग ऑफ वार (रस्साकशी) प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न ब्रांचों की टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरी। छात्रा वर्ग में उत्पादन इंजीनियरिंग ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग को हराया। वही सिविल इंजीनियरिंग ने केमिकल इंजीनियरिंग को पराजित किया। छात्र वर्ग में एम टेक ने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग को केमिकल इंजीनियरिंग ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) को और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ने कंप्यूटर साइंस को शिकस्त दी। खेल मैदान में गूंजते नारों और खिलाड़ियों के जोश ने माहौल को ऊर्जावान बना दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ बीआईटी सिंदरी के निदेशक पंकज...