धनबाद, अगस्त 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, धनबाद में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, तीरंदाजी, बॉक्सिंग समेत आधा दर्जन प्रतियोगिताओं का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने बताया कि हॉकी के जादूगर पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष खेल दिवस मनाया जाता है। इसी परंपरा के अंतर्गत कल विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से जिले के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। सुबह सात बजे से प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी। इसमें एथलेटिक्स, सॉफ्टबॉल, तीरंदाजी, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, किक बॉक्सिंग, कराटे, वुशु, फुटबॉल एवं बैडमिंटन शामिल है। प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प...