चम्पावत, अप्रैल 6 -- अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय देहरादून और खेल विभाग के दिशा निर्देशन में बॉक्सिंग, फुटबॉल और पारम्परिक खेल पिट्ठू ग्राम प्रतियोगिता आयोजित हुई‌। प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी खुशाल सिंह नेगी ने किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 55 -60 केजी भार वर्ग में उत्सव ने तुषार को 4-1 और 70-75 केजी भार वर्ग में अर्जुन ने थापा को 3-2 से परास्त कर फाइनल मुकाबले में विजय प्राप्त की। फुटबॉल प्रतियोगिता ब्लू और येलो पैंथर के मध्य खेली गई, जिसमें ब्लू पैंथर ने 2-1 से फतह हासिल की। पारंपरिक पिट्ठू ग्राम प्रतियोगिता में टनकपुर ए ने टनकपुर बी को 20-15 से पराजित किया। प्रतियोगिता के आयोजन में स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, फुटबॉल कोच गौरव खोलिया, बॉक्सिंग कोच ललित मोहन कुव...