मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- केन्द्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री एवं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने शुक्रवार को गांव सावटु में सांसद निधि से निर्माण कराकर ग्रामीण खिलाड़ियों को खेल स्टेडियम की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि इस खेल मैदान में प्रैक्टिस कर ग्रामीण जहां विभिन्न खेलों का लुत्फ उठाएंगे वहीं खेल की दुनिया में अपनी भविष्य भी संवारेंगे। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के कार्यक्रम को खेल से जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया है । इससे निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में युवा पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह ने खेल दिवस पर गांव सावटु में स्टेडियम का उद्घाटन किया। चौधरी जयंत सिंह ने सांसद निधि से एक करोड़ 11 लाख रुपये की धनराशि देकर खेल स्टेडियम का निर्माण कराया गया है। उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करत...