मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। खेल दिवस पर 29 अगस्त को साहू रोड स्थित एक विवाह भवन में जिले के खिलाड़ी, कोच व खेल अधिकारी को युग सृजन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पूर्व मेयर विवेक कुमार की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय आयोजन समिति और चयन समिति का गठन किया गया है। युग सृजन के सचिव रवि कपूर ने बताया कि आयोजन समिति में 15 व चयन समिति में पांच लोगों को शामिल किया गया है। विवेक कुमार आयोजन समिति के अध्यक्ष, संजय केजरीवाल सचिव व सुनील कुमार बंका कोषाध्यक्ष होंगे। चयन समिति में अनिल सिन्हा, डॉ. फैजुद्दीन फैज, नरेन्द्र शर्मा, बलराम प्रसाद व राजीव सिन्हा को रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...